Kanya Sumangala Yojana, अब लाभार्थी को मिलेंगे 25000 रुपये, ऐसे उठाए लाभ

कन्या सुमंगला योजना- एक परिचय

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना 1 अप्रैल 2019 से शुरू की गई है । योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। Kanya Sumangala Yojana के तहत लड़कियों की शिक्षा के लिए 15,000/- तक की वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाएगी।आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार के साथ कई प्रदेशों की सरकार भी देश की बेटियों को शसक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं से बेटियों को आर्थिक सहायता तो मिलती ही है, साथ ही उन्हें आगे बढ़ने में भी काफी मदद मिलती है। इसी शिलसिले में उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी बेटियों के लिए एक ऐसी ही योजना बनाई है, जिसका नाम Kanya Sumangala Yojana है।

प्रक्रिया

  • निर्धारित सहायता राशि सीधा लड़कियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • यह राशि किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kanya Sumangala Yojana के जरिए पहले प्रदेश की बेटियों को 15000 रुपए की राशि दी जातीे थी, जिसे अब बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश में मौजूद वो लड़कियां जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके पैदा होने से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।
\"Kanya \"Kanya

Kanya Sumangala Yojana मे मिलने वाले लाभ

 

  • पहली किस्त 2000/- रूपये कन्या के जन्म के समय प्रदान करवाई जाएगी।
  • दूसरी किस्त 1000/-रूपये टीकाकरण के समय प्रदान कराई जाएगी।
  • तीसरी किस्त 2000/- रूपये बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय प्रदान कररा जाएगी।
  • चौथी किस्त 2000/- रूपये बालिका के छठी कक्षा में होने पर प्रदान कराई जाएगी।
  • पांचवी किस्त 3000/- रूपये बालिका के 9वीं कक्षा में प्रवेश होने पर प्रदान कराई जाएगी।
  • छठी किस्त 5000/- रूपये बालिका के कॉलेज प्रवेश पर प्रदान कराई जाएगी।

 

 

 

\"सुमंगला \"सुमंगला

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kanya Sumangala Yojana से संबन्धित समस्त जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न फाइल में देखा जा सकता है |

http://Kanya Sumangala Yojana

https://mksy.up.gov.in/women_welfare/

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले sumangala सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप इसके सिटिजन सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएग, आपको इसमें मांगी गई सारी जानकारी के बारे बताना होगा और उसे भरना भी होगा। इसके बाद इसमें मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा, जिसपर ओटीपी आएगा। अब जब आपने नाम, पता, आधार नंबर, माता-पिता का नाम जैसी अन्य डीटेल भर दी है, उसके बाद ओटीपी मंगा सकते हैं। ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा, जिसका कोड पोर्टल पर डालना होगा। ओटीपी भरने के बाद आपके रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड भी मिलेगा। आईडी और पासवर्ड मिल जाने के बाद आपको फिर से इस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। निवास प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या बिजली का बिल भी मान्य हो सकता है।

इसे भी पढे

https://www.indiaanews24.com/cloth-business-in-india/

Scheme Highlights

Name of the Scheme Kanya Sumangala Yojana
Started by CM Yogi Adityanath Ji
Launched on October 25, 2019
Purpose To take proper care of girl child including her health, education
Beneficiary Poor girls who are residents of UP
Financial benefit Rs. 15000/- (in Six stages)
Official website mksy.up.gov.in

कन्या सुमंगल योजना का उद्देश्य

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि सभी लड़कियां जो गरीब परिवारों की हैं, इस योजना का लाभ उठा सकें।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा करना और उन्हें उच्च शिक्षा का अध्ययन करने और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच के अवसर प्रदान करना है
  • इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना है। सरकार अभिभावकों को जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी, ताकि वे बालिकाओं के लिए गर्व महसूस करें और सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता से उन्हें एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करा सकें।
  • कन्या सुमंगला योजना “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान के उद्देश्य को भी पूरा करेगी।
  • राज्य सरकार ने लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए यह योजना शुरू की है।
  • कन्या सुमंगला योजना के तहत, लड़कियों के कल्याण को सरकार से वित्तीय सहायता के साथ ध्यान रखा जा सकता है और अंततः, यह राज्य के लिंग अनुपात को संतुलित करेगा।
  • इस योजना के तहत, वित्तीय सहायता के छह चरण हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य की योग्य लड़कियों के लिए प्रदान किए जाएंगे।

योजना का लाभ लेने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संपर्क करे

  • दीपक कम्प्युटर बैंक ऑफ बरोदा के बगल शंकरगढ़ प्रयागराज
  • email- SUHANICOMPUTERSS@GMAIL.COM
  • Mobile- 9956190026
  • DEEPAK SINGH
\"DEEPAK

 

Leave a Comment