ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ

ADCA Course Details : ADCA कोर्स क्या है? फायदे और नौकरिया

आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है। वैसे तो कंप्यूटर सीखने के लिए कई कोर्स के विकल्प मिल जाएंगे लेकिन अगर आपको कंप्यूटर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आपके लिए ADCA (ADCA Course Details in Hindi) कोर्स सबसे अच्छा रहेगा, जिसमें आप कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस जानकारी भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस कोर्स के बाद आप कंप्यूटर क्षेत्र कई सारे जोब के विकल्प भी मिल जाएंगे।

ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ
ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ

ADCA का फूल फोर्म होता है एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन। इस कोर्स में कंप्यूटर का बेसिक से लेकर एडवांस लेवल का कोर्स कराया जाता है। आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है। जिसे कंप्यूटर का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है उनके लिए ADCA Course महत्वपूर्ण है। 12वीं कक्षा के बाद कोई भी छात्र इस कोर्स को कर सकता है। इस कोर्स की अवधि अगर अलग संस्थानों में अलग अलग हो सकती है लेकिन आमतौर पर इसकी अवधि 1 साल की होती है, जो कि 2 सेमेस्टर में बटा होता है।

ADCA कोर्स क्या है :

ADCA Course कंप्यूटर का एक ऐसा कोर्स होता है,

जिसके अंतर्गत कंप्यूटर के बेसिक से एडवांस तक का जानकारी प्रदान की जाती है .

इस कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट के सभी बेसिक सॉफ्टवेयर के साथ – साथ इन्टरनेट सञ्चालन का बेसिक को सिखाया जाता है .

इस कोर्स के Syllabus में MS Office, MS Power Point, MS Picture Manager,

MS Publisher , MS Excel , Internet , Tally, Java आदि का बेसिक ज्ञान प्रदान किया जाता है .

ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ
ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ

ADCA Full Form : ADCA का फुल फॉर्म 

ADCA कोर्स का पूरा नाम एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा

अंग्रेजी में इसको Advance Diploma in Computer Application कहते है .

यह कंप्यूटर के बहु – प्रचलित कोर्सेस में से एक है,

जिसको अधिकांश विद्यार्थी कंप्यूटर के मूलभूत सिद्धांत सहित प्रायोगिक ज्ञान के लिए करते हैं,

ताकि कंप्यूटर सञ्चालन में कुशलता प्राप्त कर सके और इस प्रतिस्पर्था युग में स्वयं को आगे रख सकें .

ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ
ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ

ADCA कोर्स योग्यता : ADCA Course Eligibility

ADCA कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम किसी भी स्ट्रीम में

मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवशयक है .

इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा व इंटरमीडिएट में अंको की प्रतिशतता का कोई भी बाध्यता नही है .

ADCA कोर्स अवधि व फ़ीस : ADCA Course Duration and Fees

ADCA कोर्स एक ऐसा रोजगारपरक कोर्स होता है, जिसकी अवधि 1 साल की होती है

तथा इस कोर्स में लगने वाले फ़ीस की अगर बात किया जाय तो

अधिकांश मान्यता प्राप्त संस्थानों में इसकी फ़ीस 10000 से 13,000 के मध्य हो सकती है .

यह फ़ीस संस्थान, स्थान आदि के साथ भिन्न – भिन्न भी हो सकती है

ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ
ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ
ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ
ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ

जॉब प्रोफाइल : Job Profile / ADCA ke Fayde

इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् एक सफल व्यक्ति

किसी भी मल्टी – नेशनल कंपनी में आकर्षक सैलरी पर कार्य कर सकता है,

साथ ही साथ बहुत सारे सरकारी जॉब्स के लिए भी आवेदन कर सकते है.

चयन के पश्चात् अगर मिलने वाले सैलरी / वेतन की बात किया जाय तो

अनुमानतः शुरुआत में कम से कम 12,000 से 18,000 के मध्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है .

अगर खुद का साइबर कैफे आदि खोला जाय तो महीने की आमदनी कम से कम 50,000 प्राप्त किया जा सकता है,

जोकि पुर्णतः आने वाले ग्राहकों पर भी निर्भर करती है .

निष्कर्ष :

हमें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त लेख आपके लियेअत्यंत ही महत्पूर्ण सिद्ध हुई होगी,

यदि आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिये हो

तो आप हमारे इस वेबसाइट के Contact Us पर जाकर सीधे मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है ।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।

1 thought on “ADCA Course details- कोर्स करने के फायदे और नौकरियाँ”

Leave a Comment